Posts

Showing posts with the label छाती और पेट में दर्द की शिकायेत

Endoscopy - Throat & Stomach Pain after Upper GI

Image
Endoscopy आम तोर पर बहुत ही बहतरीन और कुछ मामलो में तो बहुत जरुरी भी | Endoscopy के टेस्ट के लये कुछ खास बातो को धियान रखना होता है इस के लिए डॉक्टरों के बतियो हौई बातो को फॉलो करे| जसे की जिस दिन Endoscopy का टेस्ट हो उस दिन आप को खली पेट आना है और कुछ सामान लेना होता है जो की लैब में उपस्तित होता है Endoscopy उन टेस्ट में शामिल है जिम किसे पारकर Risk नही होता | लकिन काफ्फी लोगो की सिकयेत रहती है की Endoscopy के टेस्ट के बाद कोण के गले, छाती और पेट में दर्द होने लगता है|एसा बहुत ही कम मामलो में होता है एसा तब होता है है अज रोगी डॉक्टर के बात को पूरी तरह फॉलो न करे | अगर फिर भी  गले, छाती और पेट में दर्द की शिकायेत रहती है तो अपने डॉक्टर के सम्पर्क करे आम तो पर 7 से 8 घंटे में ठीक हो जाता है |ज्यादातर मामलों में 1 से 2 दिन भी लग जाते हैं ठीक होने में ऐसे में ज्यादा घबराए नहीं और डॉक्टर की बात को माने। स्वस्थ रहें और अच्छा महसूस करें एंडोस्कोपी का परिणाम सकारात्मक और अच्छा आने की कामना करेे।