Posts

Showing posts with the label grooming tips in hindi

होंठों के कालेपन के कारण और कालेपन को दूर करने के आसान उपाय

Image
आपके गुलाबी होठ मुस्कुराहट को शानदार बनाने में मदद करते हैं| आप पहली बार किसी से मिलते हैं तो आपकी प्यारी सी मुस्कुराहट उनको आपकी ओर आकर्षित करती है| लेकिन आजकल होठों के कालेपन की बहुत ही बड़ी समस्या है, जिसके कारण आपकी मुस्कुराहट के साथ साथ आपकी पूरी पर्सनैलिटी को खराब - खराब होती है फोटो के कालेपन के बहुत से कारण हो सकते हैं| होंठों के कालेपन के कारण होठों पर हमेशा लिपस्टिक लगाए रखना या घटिया क्वालिटी के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने के कारण होठों का रंग काला होने लगता हैं| जो महिलाएं-पुरुष धूम्रपान करते हैं उनके होठों के ऊपर कालापन आ जाता जाता है| अधिक मात्रा में चाय या कॉफी का सेवन करने से भी फोटो पर होंठ काले होने लगते हैं| बहुत ज्यादा पानी में जो लोग स्विमिंग करते हैं उनके हॉट भी काले पड़ने लगते हैं ओर  तेज धूप का असर हमारे शरीर के साथ साथ होठों पर अभी पढ़ पड़ता है| गर्भवती महिलाओं की देखभाल एवं सावधानियां अल्ट्रासाउंड स्कैन / सोनोग्राफी क्या है? पुरुषो ओर औरतों की छाती से जुड़े रोचक तथ्य कालेपन को दूर करने के आसान उपाय चुकंदर:-  चुकंदर के छिलके को उतार कर अपने होठ...