Posts

Showing posts with the label lungs cancer ke shuruati lakshan

फेफड़ों का कैंसर के लक्षण, कारण और इलाज

Image
कैंसर रोग जिसके कई प्रकार हैं इसका हर रूप गंभीर है| कुछ कैंसर ऐसे होते हैं जिसका बचाव किया जा सकता है उन्हें में शामिल है फेफड़ों का कैंसर, फेफड़ों का कैंसर दुनिया भर में सबसे आम कैंसर है| यह कैंसर संबंधित मृत्यु दर में योगदान करता है फेफड़े छाती स्थित महत्वपूर्ण अंग होते हैं| वह हमारी श्वसन प्रणाली का भाग होते हैं| फेफड़ों का मुख्य कार्य सांस और रक्त के बीच गैसों का आदान प्रदान करना होता है| ऑक्सीजन फेफड़ों के माध्यम से शरीर तक शरीर में प्रवेश करती है और कार्बन-डाइऑक्साइड द्वारा बाहर निकल निकल जाती है| श्वसन नली दो भागों में विभाजित होकर दाएं फेफड़े में प्रवेश करती है| प्रत्येक फेफड़े के अंदर बरौनी उपयोग होते हैं जो श्वसन प्रक्रिया में सहायक होते हैं| फेफड़ों का कैंसर महिलाओं और पुरुषों दोनों में हो सकता है हालांकि इसकी अधिक मामले पुरुषों में सामने आते हैं| भारत में लगभग 90% फेफड़ों का कैंसर के कारण में सिगरेट-बीड़ी या हुक्का पीना इसका मुख्य कारण होता है अन्य 10% लोगों में इस रोग का प्रमुख कारण हवा में प्रदूषित कारण तत्वों में मौजूदगी है| जहां फेफड़ों के कैंसर के लिए धूम...