Fixed Deposit पैसे डबल करने का सबसे आसान तरीका है

FD के बारे में कई बार सुना और पढ़ा होगा, बिना कुछ करे पैसे डबल करने का सबसे आसान तरीका है। FD का पूरा नाम है फिक्स डिपॉजिट, जब व्यक्ति किसी बैंक या फाइनेंस कंपनी में अपनी राशि निश्चित समय के लिए जमा करता है, जिस पर बेहतर ब्याज दर मिलती है उसे FD कहा जाता है। FD के तहत जो राशि जमा की जाती है बैंक आमतौर पर बचत खाता से ज्यादा ब्याज देते हैं , बचत खाते में 3 से लेकर 6% तक की ब्याज दर होती है, जबकि FD अकाउंट में 7% से लेकर 9% तक ब्याज दिया जाता है। लगभग सभी बैंक FD की सुविधा प्रदान करते हैं. भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक या पोस्ट ऑफिस जैसे लगभग सभी फाइनेंस संस्थाएं FD खाता खुलवा सकते हैं। Fixed Deposit कैसे ओपन करते हैं FD अकाउंट ऑनलाइन या ऑफलाइन खुलवा सकते हैं, ऑफलाइन खुलवाने के लिए किसी भी बैंक शाखा में जाकर FD का फॉर्म भर कर जमा करना होता है, उसके बाद आपका FD अकाउंट ओपन कर दिया जाता है। ऑनलाइन नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करके FD अकाउंट ऑनलाइन भी खुलवाया जा सकता है, Fixed Deposit (FD) कराने के फायदे FD करवाने का सबसे बड़ा फायदा है कि आप का पैसा 100 प्रतिशत महफूस है...