Posts

Showing posts with the label B R Ambedkar Short Biography

भीमराव अंबेडकर का जीवन परिचय, राजनीतिक सफर, विचार और चिंतन

Image
Image Source twitter युगो युगो में कोई ऐसा शख्सियत पैदा होता है जिनके विचारों का देश और समाज पर गहरा असर पड़ता है.  उनके विचार से समाज और युग में क्रांतिकारी बदलाव हो जाते हैं. ऐसे ही युग पुरुष भारत रतन डॉक्टर भीमराव अंबेडकर 1891 मध्य प्रदेश के महू में पैदा हुए, बाबा साहेब का बचपन शोषण पीड़ा और भेदभाव में गुजरा लेकिन उनके विचारों में अधिक असाधारण व्यक्तित्व के धनी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने ना केवल राष्ट्र निर्माण में महत्व अतुल्य योगदान दिया. बल्कि अपनी प्रखर बुद्धि क्रांतिकारी विचारों से समाज की हर क्षेत्र में बदलाव के वाहक बने. उन्होंने सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक सोचने, धार्मिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक और संवैधानिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया, जिसके लिए पूरा देश उनका रीणी है. उन्होंने आजाद भारत का संविधान बनाने में अगवाई की और भारत के पहले कानून मंत्री बने वह दलितों के लिए लड़े, महिलाओं के लिए लड़े और सामाजिक आर्थिक बदलाव के बड़े वाहक बने| 20 वीं सदी में दुनिया के महानतम लोगों की सूची में आदर के साथ उनका नाम लिया जाता है. 6 दिसंबर उनका महापरिनिर्वाण दिवस मनाया ...