ब्रेस्ट फीडिंग कराने का सही तरीका क्या है?

बच्चों को ब्रेस्टफीडिंग करआते वक्त कई बार दूध फूड पाइप के बजाय विंड पाइप में चला जाता है और विंड पाइप से फेफड़ों में चला जाता है जिससे बच्चों पर खतरा बढ़ जाता है. तो ब्रेस्ट फीडिंग कराने का सही तरीका जानना बहुत आवश्यक है. गर्भवती महिलाओं की देखभाल एवं सावधानियां अल्ट्रासाउंड स्कैन / सोनोग्राफी क्या है? पुरुषो ओर औरतों की छाती से जुड़े रोचक तथ्य ब्रेस्ट फीडिंग कराने का सही तरीका क्या है? यह जांच लें कि बच्चे का सिर और शरीर एक से एक सिद में ना हो सर को थोड़ा उठा कर रखना बेहतर होता है बच्चे भूखे होने पर तेजी से दूध पीते हैं ऐसे में खास ख्याल रखें की खस्ता / खांसी ना आए दूध पिलाने वाली मां का कंफर्टेबल होना जरूरी है बच्चे की गर्दन कंधे और पीठ को अपने हाथ का सहारा दे ब्रेस्ट फीडिंग कराने के लिए बच्चे को की और झुके नहीं बच्चों को दूध पिलाने के बाद उसकी पीठ सहला दे दूध पीने के बाद बच्चे का डकार लेना बेहतर होता है