5 Things You Need to Know About Credit Cards in Hindi

नमस्कार दोस्तों, भारत में क्रेडिट कार्ड का चलन काफी तेज़ी से बढता चला जा रहा है| चाहें हमें ऑनलाइन शोपिंग करनी हो, रिटेल स्टोर से खरीदारी, रेस्टोरेंट से लेकर मूवी की Ticket के लिए जादा तर क्रेडिट कार्ड का ही इस्तेमाल करते है अगर आप के पास क्रेडिट कार्ड नही है तो क्रेडिट कार्ड लेन के लिए आप के पास फ़ोन कॉल्स या फिर ईमेल आते ही रहते होंगए और अगर आप के पास क्रेडिट कार्ड है तो दूसरी कंपनी के कार्ड या फिर आपनी कम्पनी के additional कार्ड के लुभावने offers मिलते ही रहते होंगए| लकिन बैंक्स कई बार क्रेडिट कार्ड से जुडी हुई important terms आप से छुपा जाते है| तो फिर दोस्तों आज हम इन्ही पांच terms five चजो के बारे में बात करने वाले है| जो Banks आप से छुपा जाते है लकिन आप को खुद ही उन चीजो का ध्यान रखना चाहिए| 1. फ्री EMI स्कीम की शर्ते अक्शर बैंक अपने privilege customer's को फ्री EMI या फिर क्रेडिट कार्ड पर ०% पर EMI का वादा करते है, लकिन Bank's शयेद ही आप को Zero EMI से जोड़ी हुई सरते पड़ने या समझने का समय देते है| आप को मालूम होना चाहिए की जीरो पर्तिशत ब्याज पर E...