क्या है सौभाग्य योजना? किसे मिलेगा एस योजना का लाभ?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 25 सितेम्बर, 2017 को पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की जन्मशती के अवसर पर "सौभाग्य" योजना की शुरुआत नई नई दिल्ली स्थित ओएनजीसी के नए कॉर्पोरेट कार्यलय (पण्डित दीनदयाल उर्जा भवन) से की गई| इस योजना के तहत सभी घरों को विधुतीकरण से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है| क्या है सौभाग्य योजना? इस योजना का पूरा नाम प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना-सौभाग्य है| इस योजना के तहत 31 मार्च, 2019 तक हर घर को 24 घंटे बिजली पहुँचाने का लक्ष्य रखागया है| हालांकि उद्घाटन के मोंके पर उर्जा मंत्री आरके सिंह ने कहा कि 31 दिसम्बर, 2018 तक इस लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा| सुदूर गाँवो में बिना बिजली वाले घरों को सरकार बेटरी बैंक, सोलर पॉवर bank परदान करेगी| इस योजना के तहत बिना बिजली वाले घरों को सरकार पांच एलईडी बल्ब, सोलर प्नल परदान करेगी वर्तमान में 25 करोड़ घरों में से 4 करोड़ घरों में विधुत कनेक्शन नही है| सौभाग्य योजना की फंडिंग यह योजना 16320 करोड़ रुपए की है| इसमे केंद्र सरकार 60% मदद करेगी| विशेष राज्य की श्रेणी में आने वाले ...