दूसरी पत्नी और उसके बच्चो का प्रॉपर्टी में क्या हिस्सा रहेगा?

पिता की 2 पत्निया है पहली को तलाक दिए बिना दूसरा विवाह किया था| दूसरी के 4 बच्चे है तो property पर दूसरी का क्या हक़ होगा? राहुल कुमार जी ने पूछा है की उन के पिताजी की 2 wife है और पहली बीवी से उन्होंने रीती - रिवाज से शादी की थी और उस को Divorce दिए बिना उन्होंने दोसरी शादी की थी| दूसरी पत्नी के चार बच्चे है और पहली पत्नी के दो बच्चे है तो पिताजी के मृतु के बाद दूसरी पत्नी और बच्चो को property में क्या हिसा मिलेगा| Section 5 of the Hindu Marriage act, 1955 के अनुसार पहली पत्नी के रहते हुए, उस को Divorce दिए बिना| दूसरा विवहा करना गेर क़ानूनी भी है और void (शुन्य) भी है| तो राहुल जी आप के पिताजी ने जो दूसरी शादी की थी शुरु से ही void थी| इसलिए दूसरी पत्नी का के पिताजी की property पर कोई हिसा नही होगा लकिन उन के जो बच्चे है उन का property पर बराबर का हिसा होगा| पहली पत्नी के जो बच्चे है जितना हिसा उन को मिलेगा उतना ही दूसरी पत्नी के बच्चो को मिलेगा| पहली पत्नी का आप के पिताजी की property में हिसा रहेगा लेकिन दूसरी पत्नी का आप के पिताजी की property में कोई हिसा...