10 Free Facilities on Petrol Pump For Everyone in Hindi

नमस्कार दोस्तों, अगर आप के पास अपना vehicle है तो आप हफ्ते में दो-तीन बार पेट्रोल डलवाने के लिए पेट्रोल पम्प जाते ही होंगए| हमारे पुरे देश में लग भग 60,000 + पेट्रोल पम्पस है जहा लाखो लोग पेट्रोल डलवाने आते ह| क्या आप जानते है पेट्रोल पम्प पे आप के लिए कोन कोन सि सुविधा (facility) बिल्किल फ्री मिलती है| अगर कोई facility आप को नही मिल रही है तो आप Complain कर सकते है Complain सही पाए जाने पर पेट्रोल पम्प के मालिक के उपर कड़ी कारवाही हो सकती है और एस के साथ साथ पेट्रोल पम्प का लाइसेंस भी रद किया सा सकता है| तो फिर आएये जानते है वो कोन कोन से facility है ... फ्री हवा - Free Air Facility पीने के लिए शुद्ध पानी फर्स्ट एड बॉक्स फोन कॉल की सुविधा वॉशरूम की सुविधा शिकायत बॉक्स या रजिस्टर पेट्रोल की कीमतें फायर उपकरण बिल मात्रा और क्वालिटी की जांच फ्री हवा - Free Air Facility सभी पेट्रोल पंप पर गाड़ियों और मोटर साइकल में हवा भरने की सुविधा देना mandatory है। इस सुविधा के लिए पेट्रोल पंप डीलर को अपने पंप पर हवा भरने वाली आधुनिक इलेक्ट्र...