10 Free Facilities on Petrol Pump For Everyone in Hindi

petrol pump rules, Policy for Petrol Pump,

नमस्कार दोस्तों, अगर आप के पास अपना vehicle है तो आप हफ्ते में दो-तीन बार पेट्रोल डलवाने के लिए पेट्रोल पम्प जाते ही होंगए| हमारे पुरे देश में लग भग 60,000 + पेट्रोल पम्पस है जहा लाखो लोग पेट्रोल डलवाने आते ह| क्या आप जानते है पेट्रोल पम्प पे आप के लिए कोन कोन सि सुविधा (facility) बिल्किल फ्री मिलती है| अगर कोई facility आप को नही मिल रही है तो आप Complain कर सकते है Complain सही पाए जाने पर पेट्रोल पम्प के मालिक के उपर कड़ी कारवाही हो सकती है और एस के साथ साथ पेट्रोल पम्प का लाइसेंस भी रद किया सा सकता है| तो फिर आएये जानते है वो कोन कोन से facility है ...
  1. फ्री हवा  - Free Air Facility
  2. पीने के लिए शुद्ध पानी
  3. फर्स्ट एड बॉक्स
  4. फोन कॉल की सुविधा
  5. वॉशरूम की सुविधा
  6. शिकायत बॉक्स या रजिस्टर
  7. पेट्रोल की कीमतें
  8. फायर उपकरण
  9. बिल
  10. मात्रा और क्वालिटी की जांच


फ्री हवा  - Free Air Facility


सभी पेट्रोल पंप पर गाड़ियों और मोटर साइकल में हवा भरने की सुविधा देना mandatory है। इस सुविधा के लिए पेट्रोल पंप डीलर को अपने पंप पर हवा भरने वाली आधुनिक इलेक्ट्रोनिक मशीन और गाड़ियों में हवा भरने वाले वाले वक्ती को नियुक्त करना भी जरूरी है। अगर कोई हवा भरवाने के लिए पेसो मांग करता है तो उसके खिलाफ related तेल कंपनी को शिकायत की जा सकती है|




पीने के लिए शुद्ध पानी


पेट्रोल पंप डीलर को अपने पेट्रोल पंप पर आम लोगों की सुविधा के लिए फ्री में पीने के पानी की सुविधा देनी होता है। इसके लिए पेट्रोल पंप डीलर को आधुनिक इलेक्ट्रोनिक मशीन, आरओ मशीन, वॉटर कूलर और पानी का कनेक्शन खुद से लगवाना होता है । अगर किसी पंप पर पीने के पानी की सुविधा न मिलें तो उसके खिलाफ related तेल कंपनी को शिकायत की जा सकती है|





अगर उपर्युक्त सेवाओं और सुविधाओं में से कोई भी प्रदान नहीं किया गया है, तो ग्राहक IOCL या HPCL या BPCL के टोल फ्री ग्राहक सेवा संख्या के माध्यम से शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

IOCL – 18002333555
HPCL – 18002333555
BPCL – 1800224344

Comments

Popular posts from this blog

Semen Analysis - शुक्राणु विश्लेषण के परिणाम को समझे

एंडोरा मास के फायदे और नुकसान? Endura Mass Weight Gainer Review

अल्ट्रासाउंड स्कैन / सोनोग्राफी क्या है? सोनोग्राफी के बारे में पूरी जानकारी