दूसरी पत्नी और उसके बच्चो का प्रॉपर्टी में क्या हिस्सा रहेगा?

Hindu Marriage act 1955 के अनुसार हर वो person जो Hindu category में आता है

पिता की 2 पत्निया है पहली को तलाक दिए बिना दूसरा विवाह किया था| दूसरी के 4 बच्चे है तो property पर दूसरी का क्या हक़ होगा?
राहुल कुमार जी ने पूछा है की उन के पिताजी की 2 wife है और पहली बीवी से उन्होंने रीती - रिवाज से शादी की थी और उस को Divorce दिए बिना उन्होंने दोसरी शादी की थी| दूसरी पत्नी के चार बच्चे है और पहली पत्नी के दो बच्चे है तो पिताजी के मृतु के बाद दूसरी पत्नी और बच्चो को property में क्या हिसा मिलेगा|

Section 5 of the Hindu Marriage act, 1955 के अनुसार पहली पत्नी के रहते हुए, उस को Divorce दिए बिना| दूसरा विवहा करना गेर क़ानूनी भी है और void (शुन्य) भी है| तो राहुल जी आप के पिताजी ने जो दूसरी शादी की थी शुरु से ही void थी| इसलिए दूसरी पत्नी का के पिताजी की property पर कोई हिसा नही होगा लकिन उन के जो बच्चे है उन का property पर बराबर का हिसा होगा| पहली पत्नी के जो बच्चे है जितना हिसा उन को मिलेगा उतना ही दूसरी पत्नी के बच्चो को मिलेगा| पहली पत्नी का आप के पिताजी की property में हिसा रहेगा लेकिन दूसरी पत्नी का आप के पिताजी की property में कोई हिसा नही होगा| क्योंकि जो दूसरी पत्नी है वो Legally आप ले पिताजी की पत्नी नही है और जब Legally Wife नही है तो property पर उन को कोई हिसा नही होगा|

तो दोस्तों  Hindu Marriage act 1955 के अनुसार हर वो person जो Hindu category में आता है यानि की जो मुस्लिम, एशाई और पारसी नही है| उस का पहली पत्नी के रहते हुए उस को Divorce दिए बिना दूसरा विवहा करना void होता है और जब वो विवहा ही मान्य नही होता है तो दूसरी पत्नी का property पर भी कोई हिसा नही होता है| और वो एसा ही माना जाएगा जिसे की living relatio रह रहे हो| तो एस में जो बच्चे है सिर्फ उन्ही को property में हिसा मिलेगा जो second wife है क्योंकि वो wife ही नही है एस लिए उस को property में कोई भी हिसा नही मिलेगा

Comments

Popular posts from this blog

Semen Analysis - शुक्राणु विश्लेषण के परिणाम को समझे

एंडोरा मास के फायदे और नुकसान? Endura Mass Weight Gainer Review

अल्ट्रासाउंड स्कैन / सोनोग्राफी क्या है? सोनोग्राफी के बारे में पूरी जानकारी