क्या है सौभाग्य योजना? किसे मिलेगा एस योजना का लाभ?

प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना, 'सौभाग्य योजना' से हर घर होगा रोशन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 25 सितेम्बर, 2017 को पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की जन्मशती के अवसर पर "सौभाग्य" योजना की शुरुआत नई नई दिल्ली स्थित ओएनजीसी के नए कॉर्पोरेट कार्यलय (पण्डित दीनदयाल उर्जा भवन) से की गई| इस योजना के तहत सभी घरों को विधुतीकरण से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है|

क्या है सौभाग्य योजना?

इस योजना का पूरा नाम प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना-सौभाग्य है| इस योजना के तहत 31 मार्च, 2019 तक हर घर को 24 घंटे बिजली पहुँचाने का  लक्ष्य रखागया है| हालांकि उद्घाटन के मोंके पर उर्जा मंत्री आरके सिंह ने कहा कि 31 दिसम्बर, 2018 तक इस लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा|


  • सुदूर गाँवो में बिना बिजली वाले घरों को सरकार बेटरी बैंक, सोलर पॉवर bank परदान करेगी|
  • इस योजना के तहत बिना बिजली वाले घरों को सरकार पांच एलईडी बल्ब, सोलर प्नल परदान करेगी
  • वर्तमान में 25 करोड़ घरों में से 4 करोड़ घरों में विधुत कनेक्शन नही है|

सौभाग्य योजना की फंडिंग

यह योजना 16320 करोड़ रुपए की है| इसमे केंद्र सरकार 60% मदद करेगी| विशेष राज्य की श्रेणी में आने वाले राज्यों के लिए केंद्र से 85% मदद ली जाएगी| इस योजना में 10% विर्तीय योगदान राज्य सरकारों का होगा| शेष 30% की विर्तीय सहायता फाइनेंसियल इंस्टीट्यूटशंस और बैंकों से क़र्ज़ लेकर पूरी की जायगी|

किसे मिलेगा एस योजना का लाभ?

बिजली के मुफ्त कनेकशन मुहेया कराने के लिए सामाजिक आर्थिक और जाती-जनगणना, 2011 के आँकड़ो का प्रयोग किया जायगा| यानि इस श्रेणी में शामिल उन परिवारों या घरों को इस योजना का फ़ायदा मिलेगा, जिनकी पहचान बिना बिजली कनेकशन वाले घरों के रूप में की गई है| जो घर 2011 की जनगणना में शामिल नही हो सके थे वे भी 500 रुपए देकर बिजली कनेकशन हासिल कर सकेगे| 500 रुपए की यह रकम भी एक मुश्त नही देनी होगी| यह बिजली के बिलों से 10 किस्तों में वसूल की जायगी|

योजना के तहत मिलने वाली सामग्री

इस योजना के तहत उपभोगता को पांच LED लाइट और एक DC पंखा एक DC पॉवर प्लग मिलेगा| बिजली कनेकशन पर स्मार्ट मीटर लगेगा तथा यह प्रीपेड़ कनेकशन होगा| यानि उपभोकता बिजली का भुगतान मोबाइल रिचार्ज से कर सकेगे| यह रिचार्ज "भीम" एप से भी करा सकेगे|
इस योजना के तहत सरकार ट्रांसफर्मर, बिजली और खम्भे लगाने , भी मदद करेगी| साथ ही इस सुदूर और दुर्गम इलको में रहने वाले गरीबो को बैटरी बैंक दिया जायगा| सरकार पांच वर्ष तक बैटरी बैंक की मरम्मत का खर्च उठाएगी|

योजना के महत्वपूर्ण बिंदु

  • शेक्षिक सिवाओं में सुधार
  • संचार के साधन बेहतर होंगे
  • रोजगार के अवसरों में बढोतरी
  • स्वास्थ्य सेवाओ में सुधार
  • जनता की सुरक्षा में सुधार 
  • मिट्टी के तेल का विकल्प अप बिजली होगी
  • सभी घरों को आसानी से बिजली की उपलब्धता
  • जीवन स्तर में सुधार तथा महिलाओ के देनिक कार्यो में सहायता

इस राज्यों पर है फोकस

सौभाग्य योजना के तहत उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा, झारखण्ड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, और पूर्वोत्तर राज्य पर विशेष फोकस किया जायगा|

बिजलीसे वंचित घरों की राज्यवार सूचि (प्रमुख)

राज्य
बिजली से वंचित घर
राज्य
बिजली से वंचित घर
उत्तर प्रदेश
14666815
बिहार
6495622
झारखण्ड
3047833
मध्य प्रदेश
4502027
राजस्थान
2020979
हरियाणा
683690
छत्तीसगढ़
644458
गुजरात
23059

योजना के सम्भावित परिणाम

 इस योजना के तहत गैर-विद्युतीकृत घरों में करोसिन की बत्ती का उपयोग कम करनेमें सहायता मीलेगी| इस प्रकार इससे भारत को अपनी वैश्विक जलवायु परिवर्तन प्रतिबद्धताएं पूरी करने में सहायता मीलेगी|

  1. लाइटिंग पर्योजनार्थ केरोसिन के विकल्प के द्वारा पर्यावरण को उन्नत करना
  2. शिक्षा सिवाओ में सुधार
  3. स्वास्थ्य सिवाओ में सुधार
  4. रेडियो, टेलीविजन, मोबाइल के माध्म से सँवदिर्त कनेक्टिविटी
  5. आर्थिक गतिविधिओ और रोजगार के अवसरों में बढोत्तरी
  6. महिलाओ के जीवन-स्तर में सुधार

Comments

Popular posts from this blog

Semen Analysis - शुक्राणु विश्लेषण के परिणाम को समझे

एंडोरा मास के फायदे और नुकसान? Endura Mass Weight Gainer Review

अल्ट्रासाउंड स्कैन / सोनोग्राफी क्या है? सोनोग्राफी के बारे में पूरी जानकारी