होंठों के कालेपन के कारण और कालेपन को दूर करने के आसान उपाय

Home Remedies For Dark Lips, Beauty Tips in hindi

आपके गुलाबी होठ मुस्कुराहट को शानदार बनाने में मदद करते हैं| आप पहली बार किसी से मिलते हैं तो आपकी प्यारी सी मुस्कुराहट उनको आपकी ओर आकर्षित करती है| लेकिन आजकल होठों के कालेपन की बहुत ही बड़ी समस्या है, जिसके कारण आपकी मुस्कुराहट के साथ साथ आपकी पूरी पर्सनैलिटी को खराब - खराब होती है फोटो के कालेपन के बहुत से कारण हो सकते हैं|

होंठों के कालेपन के कारण

होठों पर हमेशा लिपस्टिक लगाए रखना या घटिया क्वालिटी के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने के कारण होठों का रंग काला होने लगता हैं| जो महिलाएं-पुरुष धूम्रपान करते हैं उनके होठों के ऊपर कालापन आ जाता जाता है| अधिक मात्रा में चाय या कॉफी का सेवन करने से भी फोटो पर होंठ काले होने लगते हैं| बहुत ज्यादा पानी में जो लोग स्विमिंग करते हैं उनके हॉट भी काले पड़ने लगते हैं ओर  तेज धूप का असर हमारे शरीर के साथ साथ होठों पर अभी पढ़ पड़ता है|

कालेपन को दूर करने के आसान उपाय

चुकंदर:- चुकंदर के छिलके को उतार कर अपने होठों पर रगड़ें| इसके साथ-साथ गाजर और सलाद के साथ के रूप में इसका सेवन करें| इसका नियमित तौर पर सेवन करने से आपके होठों के कालेपन को दूर करने में यह सहायक है|

दूध मलाई:- एक-एक चम्मच दूध की मलाई में चुटकी भर हल्दी मिलाकर अपने होठों पर हल्का दबाव रखते हुए घुमाये| ऐसा कुछ दिनों तक नियमित तौर पर करने से होठों के कालेपन को दूर करने में काफी मदद मिलती है|

नींबू:- नींबू का उपयोग करने से भी काफी मदद मिलती है क्योंकि नींबू में मौजूद एसिड गुण आपके होठों को साफ करने में काफी मदद करते हैं| जिसकी वजह से कुछ ही दिनों में होठों का कालापन दूर हो जाता है|

केसर:- केसर का इस्तेमाल आप अपने चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने के साथ-साथ अपने होठों की रंगत को भी बढ़ा सकते हैं| इसके लिए आप थोड़े से दूध में केसर मिलाकर अपने होठों पर अच्छे से मसाज कीजिए| ऐसा करने से आपकी अपने होठों को गुलाबी और चमकदार बनाने में मदद मिलती है|

शहद:- शहद आपके होठों को मुलायम बनाने के साथ-साथ ही कालेपन को दूर करने में आपकी बहुत मदद करता हैं| इसके लिए आप अपनी उंगली की सहायता से शहद को अपने होठों के चारों और चारों ओर लगा ले इससे आपको 2 गुना सहायता मिलेगी|

अपनी दिनचर्या में पाने को शामिल करें 1 दिन में कम से कम 7 से 8 गिलास पानी पीना चाहिए जिससे कि शरीर में पानी के स्तर बढ़ेगा और यह रूखे सूखे फटे होठों को गुलाबी और मुलायम बनाने में मदद करेगा|

  • Rosewater and Coconut Helps To Get Rid Of Dark Lips Naturally





  • How To Make Sugar Lip Scrub At Home



  • How To Lighten Your Dark Lips With Honey Quickly


Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Semen Analysis - शुक्राणु विश्लेषण के परिणाम को समझे

एंडोरा मास के फायदे और नुकसान? Endura Mass Weight Gainer Review

अल्ट्रासाउंड स्कैन / सोनोग्राफी क्या है? सोनोग्राफी के बारे में पूरी जानकारी