फेफड़ों का कैंसर के लक्षण, कारण और इलाज

कैंसर फेफड़ों में उत्पन्न होता है यदि सही समय पर इसका इलाज ना किया जाए तो धीरे-धीरे शरीर के अन्य भागों में फैल जाता है|

कैंसर रोग जिसके कई प्रकार हैं इसका हर रूप गंभीर है| कुछ कैंसर ऐसे होते हैं जिसका बचाव किया जा सकता है उन्हें में शामिल है फेफड़ों का कैंसर, फेफड़ों का कैंसर दुनिया भर में सबसे आम कैंसर है| यह कैंसर संबंधित मृत्यु दर में योगदान करता है फेफड़े छाती स्थित महत्वपूर्ण अंग होते हैं| वह हमारी श्वसन प्रणाली का भाग होते हैं| फेफड़ों का मुख्य कार्य सांस और रक्त के बीच गैसों का आदान प्रदान करना होता है| ऑक्सीजन फेफड़ों के माध्यम से शरीर तक शरीर में प्रवेश करती है और कार्बन-डाइऑक्साइड द्वारा बाहर निकल निकल जाती है|

श्वसन नली दो भागों में विभाजित होकर दाएं फेफड़े में प्रवेश करती है| प्रत्येक फेफड़े के अंदर बरौनी उपयोग होते हैं जो श्वसन प्रक्रिया में सहायक होते हैं| फेफड़ों का कैंसर महिलाओं और पुरुषों दोनों में हो सकता है हालांकि इसकी अधिक मामले पुरुषों में सामने आते हैं| भारत में लगभग 90% फेफड़ों का कैंसर के कारण में सिगरेट-बीड़ी या हुक्का पीना इसका मुख्य कारण होता है अन्य 10% लोगों में इस रोग का प्रमुख कारण हवा में प्रदूषित कारण तत्वों में मौजूदगी है| जहां फेफड़ों के कैंसर के लिए धूम्रपान एक बड़ा कारक है| वहीं दूसरी और व्यवहारिक कैंसर भी इसका एक कारण है| यह कैंसर फेफड़ों में उत्पन्न होता है यदि सही समय पर इसका इलाज ना किया जाए तो धीरे-धीरे शरीर के अन्य भागों में फैल जाता है| फेफड़ों का कैंसर lifords शरीर के अन्य भागों में फैल सकता है आवश्यक है फेफड़ों के कैंसर जल्द पहचान हो और सही समय पर इसका इलाज किया जाए| यह समझना भी आवश्यक है कि फेफड़ों के कैंसर से बचाव कैसे किया जाता है|

आंकड़ों के अनुसार कैंसर में कुल जितनी मौतें होती है उनमें से हर पांच में से एक के कारण फेफड़ों का कैंसर होता है|

फेफड़ों के कैंसर के लक्षण 


  • छाती या पसलियों में दर्द
  • पुरानी, शुष्क, कफ के साथ, या रक्त के साथ खांसी हो सकता है|
  • लगातार श्वसन संक्रमण, सांस की तकलीफ, या घरघराहट
  • थकान या भूख की कमी
  • कमजोरी, वजन कम


फेफड़ों के कैंसर का इलाज


  • कीमोथेरपी कोशिकाओं को मारता है जो बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं या गुणा कर रहे हैं।
  • Targeted therapy कैंसर कोशिका की विशिष्ट विशेषताओं या कारकों को लक्षित करके कैंसर कोशिका विकास धीमा करता है।
  • एक फेफड़े के एक हिस्से (लोब) का सर्जिकल हटाने।
  • वीडियो-समर्थित थोरैकोस्कोपिक सर्जरी
  • धूम्रपान तंबाकू छोड़ना

Comments

Popular posts from this blog

Semen Analysis - शुक्राणु विश्लेषण के परिणाम को समझे

एंडोरा मास के फायदे और नुकसान? Endura Mass Weight Gainer Review

भारत में हथियार का लाइसेंस कैसे मिलता है? कितने दिनों में मिल जाता है लाइसेंस