5 Things You Need to Know About Credit Cards in Hindi

Fees and Charges, ICICI Credit Card, credit card late payment charges

नमस्कार दोस्तों, भारत में क्रेडिट कार्ड का चलन काफी तेज़ी से बढता चला जा रहा है| चाहें हमें ऑनलाइन शोपिंग करनी हो, रिटेल स्टोर से खरीदारी,  रेस्टोरेंट से लेकर मूवी की Ticket के लिए जादा तर क्रेडिट कार्ड का ही इस्तेमाल करते है अगर आप के पास क्रेडिट कार्ड नही है तो क्रेडिट कार्ड लेन के लिए आप के पास फ़ोन कॉल्स या फिर ईमेल आते ही रहते होंगए और अगर आप के पास क्रेडिट कार्ड है तो दूसरी कंपनी के कार्ड या फिर आपनी कम्पनी के additional कार्ड के लुभावने offers मिलते ही रहते होंगए| लकिन बैंक्स कई बार क्रेडिट कार्ड से जुडी हुई important terms आप से छुपा जाते है| तो फिर दोस्तों आज हम इन्ही पांच terms five चजो के बारे में बात करने वाले है| जो Banks आप से छुपा जाते है लकिन आप को खुद ही उन चीजो का ध्यान रखना चाहिए|

1. फ्री EMI स्कीम की शर्ते

अक्शर बैंक अपने privilege customer's को फ्री EMI या फिर क्रेडिट कार्ड पर ०% पर EMI का वादा करते है, लकिन Bank's शयेद ही आप को Zero EMI से जोड़ी हुई सरते पड़ने या समझने का समय देते है| आप को मालूम होना चाहिए की जीरो पर्तिशत ब्याज पर EMI नियम और शर्ते लागु होती है और अगर आप किसी एक शर्ते का violation करते है तो आप को 4-5% नही बल्कि पुरे 20% का ही ब्याज चुकाना पड़ सकता है|

2. Credit Card Points

जब भी आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते है तो कुछ आप को points मिलते है जिन्हें आप redeem करवाके Cashback ले सकते है| बैंक्स कभी भी खुद से आप को नही बताते है की किसे तरह आप points को redeem कर सकते है असी जानकी ने होने से आप के लाखो points इसे ही पड़े रहते है और आप का credit cards expire हो जाता है| एस के अलावा जब आप के points एक हजार या दस हजार के दाइरे को पर करते है तब भी bank's आप को नही बताते है की आप के इतने points हो गए है और आप इन को कसे redeem करवा सकते है\ क्रेडिट कार्ड पर पॉइंट्स किसे चक करते है और उन को किसे redeem करते है एक के बारे में में आप को last में बताऊंगा|

3. Credit Card की Due Date

अक्शर  दिखा होगा होगा की आप के mobile phone के बील भुगतान के लिए telephone company लगातार संदेस, ईमेल और यहा तक की कॉल भी करते है  और banks भी minimum balance के लिए reminder देते रहते है\ लकिन credit card बील जमाकरने के लिए आप के पास न तो कोई संदेस अत ह और न ही कोई कॉल अत है| हकीकत में दिखा जाये तो बैंक खुद ही नही चाहते की आप time पर pay करे एस लिए आप कोई notification नही देते, due date का आप को खुद ही ध्यान रखना होता है और समय से पहले bill pay करना चाहिए| Bank's ये ही चाहते है की आप लेट करे और वो आप के जादा चार्ज वसूल करे|

4. फ्री में कार्ड अपग्रेड करने की वार्षिक फीस

Bank's आप को अक्शर credit card upgrade का ऑफर देते ही रहते है| अक्शर Bank के executive आप को free ऑफ़ cost में अपने silver कार्ड को Gold में या फिर Gold को platinum में अपग्रेड करने का लालच देते रहते है| लेकिन आप को ये नही बताते है नये कार्ड के लिए आप को 500 rupee से लेकर 700 rupee तक  वार्षिक शुल्क दिन पड़ेगा|

5. क्रेडिट कार्ड की लिमिट बड़ने पे वार्षिक फीस

Credit Holder's को अक्शर कॉल आती रहती है की आप के Credit कार्ड की लिमिट मुफ्त में बड़ाई जा रही है बैंक आप को privilege customer मने हुए आप के कार्ड की लिमिट 2 गुना या फिर एस से जादा बढाया जा रहा है यहाँ आप से सहमती भी नही मांगी जा रही है\ लकिन banks कभी भी आप को ये नही बताते है की एस के बाद से आप के वार्षिक फीस बड जाएगी - जेसे जेसे आप के कार्ड की limit बदती जाती है वसे वसे फीस भी बढती जाती है

Comments

Popular posts from this blog

Semen Analysis - शुक्राणु विश्लेषण के परिणाम को समझे

एंडोरा मास के फायदे और नुकसान? Endura Mass Weight Gainer Review

अल्ट्रासाउंड स्कैन / सोनोग्राफी क्या है? सोनोग्राफी के बारे में पूरी जानकारी