How To Grow Your Hair FAST & LONG - बालों को तेजी से बढ़ाने का असरदार तरीका



नमस्कार दोस्तों मैं उमिद करता हु की आप सभी ठीक है और हमेशा रहेगें। दोस्तों इस आर्टिकल मै मने आप को बताऊंगा की आप किस तरह आपने बालो को 1 ही week में 5 inch तक किसे बढ़ाए। आपने बालो के विकास की रफ्तार को दो , तीन गुण किसे बढ़ाए।
जो नुस्खा मैं बताने जा रहा हूँ वो बहुत ही ज्यादा पॉवर फुल ओर करगर ह ओर आप को जल्दी ही अच्छे result देगा।

बाल बढने के लिए तीन सामग्री
1. नारएल का तेल
2. लिम्बू का राजा रस
3. वैसलिन


1. Coconut oil :- नारियल का तेल एक प्राकृतिक हेयर आयल है और जिसमे किसी भी प्रकार के हानिकारक रसायन नहीं पाए जाते हैं। नारएल तेल बालो को घना, लम्बा व काला करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। ये आपके बालो को झड़ने, टूटने से बचाने के साथ साथ डैन्ड्रफ से भी बचता हैं। काम से कम एक वीक में दो बार नारीयल का तेल लगन ही चाहिए लगाने के बाद दो से तीन घंटे तक या फिर पूरी रात लगा कर रखना जादा लाभदायक है. उस के बाद हलके गर्म पानी से दूना है.

2. Lemon juice :- नींबू का ताजा रस हम सभी जानते ह की निम्बू विटामिन C, विटामिन B , फोलिक एसिड और calcium जेसी खनिज लवणों का एक महत्वपूर्ण सतरोत है जो की बोलो की सेहत के लिए भुत जादा फैदे मंद है.

3. Vaseline :- बहुत ही कम लोगो को ये जानकारी है की वेसिलीन का इस्तेमाल हम बोलो के विकास के लिए भी किया जा सकता है जी हा दोस्तों वेसिलीन स्किन के साथ साथ बोलो को हेअलथी रखने में सहेक है एस की एस्तेमेल से बलों का विकास २ और ३ गुणी रफ़्तार से होगा और साथ ही सिर की स्किन में सेहत परदान करता है .


Hair Growth Recipes नुस्खा तयार करने की विधि

सब से पहले एक कटोरी ले उस में एक चमच नारियल का तेल डाले. फिर फिर आदा चमच वसेलिन का ले दोनों को कुछ देर तक मिक्स करे| अच्छे से घुल जाने के बाद उस में एक चमच निम्बू का रस डाले फिर से थोड़ी देर तक मिक्स करे जब अच्छे से मिक्स हो जाये तो हमारा नुस्का तयार हो जाता है |

नुस्का तयार होने के बाद अपनी ऊँगली के सहिया से अपनी सर कर सर्कुर मोशन में मसाज़ करे| २ से ३ घंटे या फिर पूरी रात इस को लगा रहने दे| सुबहे उठ के हल्के गर्म पानी से सर को धो ले | जादा गर्म पानी का इतेमाल न करे ये आप के लिए हानिकारक हो सकता है |

जादा जानकारी के लिए नीचे दी गई विडियो को देखे| विडियो अच्छी लगे तो हमरे चन्नेल को सब्सक्राइब करे और साथ ही विडियो को  like करे| आप के मान में कोई सुझव या सवाल हो तो विडियो के नीचे कोम्म्न्त में माध्म से बताए| विडियो को अपने दोस्तों और परिवार के साथ share करे|





Comments

Popular posts from this blog

Semen Analysis - शुक्राणु विश्लेषण के परिणाम को समझे

एंडोरा मास के फायदे और नुकसान? Endura Mass Weight Gainer Review

अल्ट्रासाउंड स्कैन / सोनोग्राफी क्या है? सोनोग्राफी के बारे में पूरी जानकारी