एंडोरा मास के फायदे और नुकसान? Endura Mass Weight Gainer Review

Side effects on body

Endura Mass Gainer आज लगभग हर दूसरा व्यक्ति इसके बारे में जानता है| इस कंपनी की शुरुआत 1996 में हुई थी| तब से लेकर आज तक यह कंपनी हेल्थ रिलेटेड प्रोडक्ट बना रही है और बेच रही है| इसके दामों और परिणामों को लेकर काफी लोग इसे इस्तेमाल भी करते हैं इसका ज्यादातर इस्तेमाल शाकाहारी लोग करते हैं
क्योंकि यह शत-प्रतिशत शाकाहारी है इसको बनानेे के लिए किसी प्रकार के मांस और अंडे का इस्तेमाल नहीं किया गया है| तो दोस्तों इस इंडोरा मास गेनर के बारे में मैं आज आपको अवगत कराने वाला हूं कि क्या यह सच में सही में आपका वजन बढ़ाने में मदद करता है या नहीं और इसको इस्तेमाल करने से हमारे शरीर पर किस प्रकार का दुष्प्रभाव पड़ सकता है|

हमारे शरीर की ग्रोथ संतुलित आहार, प्रॉपर रेस्ट और शारीरिक व्यायाम पर निर्भर करतa है| जब भोजन से शारीरिक वजन नहीं बढ़ रहा होता है तब इंडोरा मास की मदद से हम वजन बढ़ाने की कोशिश करते है|


क्या सच में Endura Mass से शारीरिक वजन बढ़ता है?


इस सवाल का जवाब है हां जी हां दोस्तों इंडोरामा से शारीरिक वजन बढ़ता है क्योंकि यह हमारे शरीर को हाई कैलरीज प्रोवाइड करता है| जब हमारे शरीर को ज्यादा कैलरी मिलती है तब हमारे शरीर का वजन भी बढ़ने लगता है|

इस्तेमाल करने का सही तरीका

जब भी आप वजन बढ़ाने वाला प्रोडक्ट लेते हैं तो उसका सही इस्तेमाल भी जानना जरूरी है कई बार ऐसा होता है कि वजन बढ़ाने के लिए प्रोडक्ट का इस्तेमाल तो किया जाता है लेकिन उसका तरीका सही नहीं होने के कारण सही परिणाम नहीं मिलता है जिससे लोग निराश हो जाते हैं| एंडोरा मास वेट गेनर का इस्तेमाल करने का सही तरीका यह है कि शुरुआत में दिन में दो बार इस्तेमाल कीजिए|आप इसको ब्रेकफास्ट और डिनर के बाद दूध में दो केले डालकर 3 चम्मच  डाल के अच्छे से मिलाकर पीना चाहिए, 1 दिन में तीन चम्मच से ज्यादा इसको ना ले| क्योंकि इसमें शुगर लेवल कुछ ज्यादा ही होता है जिससे कि आपको नुकसान हो सकता है.
चलिए दोस्तों अब मैं आपको बताता हूं कि एंडोरामास लेने के क्या-क्या फायदे हैं.

कार्य क्षमता को बढ़ाता है

अगर आप नियमित एंडोरा मांस का सेवन कर रहे हैं तो यह आपके बॉडी की कार्य क्षमता को बढ़ा देता है.जिससे कि किसी कार्य को करते वक्त आप जल्दी नहीं थकेंगे और लंबे समय तक कार्य करने की शक्ति बरकरार रहेगी|

आयुर्वेदिक तरीके से वजन बढ़ाता है

दूसरा फायदा यह है कि इस प्रोडक्ट में कोई नुकसान दायक पदार्थ केमिकल स्ट्राइक या फिर ऐसी कोई मेडिसिंस का इस्तेमाल नहीं किया गया है। जो कि आपकी किसी बॉडी पार्ट की की क्रिया को बढ़ा दे यह पूर्णत आयुर्वेदिक के तरीके से बनी है , जो कि प्राकृतिक तौर पर आपके शरीर के वजन को बढ़ाने में मदद करता है।

ऑर्गेनिक प्रोटीन का इस्तेमाल

इसको बनाने में ऑर्गेनिक प्रोटीन यानी कि नेटवर्क का इस्तेमाल किया गया है एंडोरा मास का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें ऑर्गेनिक प्रोटीन का इस्तेमाल किया हैं , जैसे कि सोया प्रोटीन जिसमें कि दूसरे प्रोटीन पाउडर के प्रोसेस और केमिकल से दूर होता है|

शत प्रतिशत शाकाहारी प्रोटीन पाउडर

यह पूर्णतया शाकाहारी है यह उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो लोग मांस मछली और अंडे नहीं खाते हैं। इसके ऊपर हरे रंग का चीन भी लगा हुआ है जो कि इसका प्रमाण है। इसके चलते बाजार में इस प्रोडक्ट की अलग पहचान है और मांग हैं ।

मानसिक मजबूती प्रदान करता है

इसका इस्तेमाल करने से आपकी रोज की कैलरीज बढ़ जाती है।जिससे कि आप पूरे दिन हष्ट पुष्ट और तंदुरुस्त महसूस करते हैं।

Comments

  1. जबसे endura mass लेना शुरू किया हू कमजोरी महसूस हो रही है थकान भी पहले से ज्यादा होती है

    ReplyDelete
    Replies
    1. ज्यादा ईस्तेमाल ना करे सेक्स संबंधी दिक्कत हो सकती है हार्मोनल changes भी हो सकते है

      Delete
  2. Yes.. Endura Mass is the best weight gainer.. Thank you for adding it of review..
    Endura Mass Flipkart

    ReplyDelete
  3. Up to 40% Off Jyorana Mass Gainer 1kg With Free Shaker Bottle , Extra Rich Chocolate Flavor

    ReplyDelete
  4. Anemia ka shikar huye use kar sakte endura mass

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Semen Analysis - शुक्राणु विश्लेषण के परिणाम को समझे

अल्ट्रासाउंड स्कैन / सोनोग्राफी क्या है? सोनोग्राफी के बारे में पूरी जानकारी