मुंह जीभ और होठों के छालों का करें इलाज || Mouth Ulcer Treatment


नमस्कार दोस्तों में उमीद करता हूँ की अप सभी सेहत मंद है और हमेसा रहेंगे | अज में एक बहुत की कारगर नुस्खा ले कर आया हूँ अपने मुहं के लिए आम तोर मुहं में छालें हो जाते और हमे काफ्फी तखलीफ़ उडानी पत्नी ह | जो में अज नुस्खा बताऊंगा उस से के इतेमाल से मुहं , जीभ और होठों में होने वाले छालो से रहत मेलेगी और जल्दी ही पूरी तरः से ठीक हो जएंगये|

मुहँ  में छाले होने के कारण 


मुहँ में छाले होने के केई करण है अज कल की जिंदगी का बदलता खानपान और विटामिन बी की कमी और भी केई कर्ण ह जो अज हम आप को बतैगए |

  • तली , मसालेदार और फास्टफूड का सेवन  करे से
  • अधिक मात्रा में ख्हाठी चीजो का सेवन 
  • विटामिन B कंमी से
  • होरमोंसे में बदलाव 
  • तम्बाखू और सिगरेट के इस्तेमाल से
  • पाचन किरया ठीक न होने से 

मुंह जीभ और होठों के छालों का घरेलु इलाज

जी ह दोस्तों मुंह जीभ और होठों के छालों का घर पे ही इलाज सभव है| घर में ही मजूद सामग्री के इतेमाल से रहत पा सकते है  हम अप को कुछ घरेलु नुस्खे बता रहे ह जिस के इस्तेमाल से अपनी समस्या से निजाद प् सकते है|

हल्दी :- हल्दी से antiseptic ओषधि है जिस का उप्यग जल्दी मुहं से छाले ठीक किये जा सकते है | हल्दी से अचान ही अप के छाले गायेब हो जएंगये जसे की कभी थे ही नही | एक चम्च जल्दी हलके गुन्गुले पानी से डाल के फिर उस पानी से दिन में 3 से 4 बार मुहं में ले कर चारो और घूमा ले | एसा  दो से तीन दिन में ही मुह के छले ठीक हो जायगे |

शहद (Honey) :- शहद का इस्तेमाल छालो के लिए एक रामबाण से काम करेगा| एस का इतेमाल दिन से दो बार करने से ही फर्क महसूस होने लागेगा | शहद को अपनी ऊँगली में को छले वाली जगह पर लगा ले |

निचे दी गाई विडियो को देखे को मुंह जीभ और होठों के छालों के लिए एक नुस्खा घर पर त्यार करे और जल्दी से रहत पाइए| 

Comments

Popular posts from this blog

Semen Analysis - शुक्राणु विश्लेषण के परिणाम को समझे

एंडोरा मास के फायदे और नुकसान? Endura Mass Weight Gainer Review

भारत में हथियार का लाइसेंस कैसे मिलता है? कितने दिनों में मिल जाता है लाइसेंस