RuPay vs MasterCard & Visa अमेरिकी कंपनी की ट्रंप से शिकायत RuPay Mastercard Issue


दोस्तों आज हम बताने जा रहे हैं RuPay और MasterCard यीशु के बारे में समझने की कोशिश करेंगे कि वो यह विवाद क्या है और क्यों होता है, आखिरकार अमेरिकन कंपनी MasterCard और Visa किस बात को लेकर शिकायत कर रहे हैं अमेरिका सरकार से| भारत में राष्ट्रवाद के द्वारा RuPay कार्ड को बढ़ावा दिया जा रहा है । आज के हमारे इस विषय में आपको बहुत कुछ सीखने और समझने को मिलेगा ।

मास्टरकार्ड की अमेरिकी सरकार से मांग

MasterCard company ने अमेरिकन सरकार को शिकायत की है कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रवाद का सहारा लेकर Domestic Payment Network को बढ़ावा दे रहे हैं। भारतीय सरकार ने कुछ Protest Policy अपना ली है जिससे Foreign Payment Company को नुकसान हो रहा है| यहां पर मास्टर कार्ड द्वारा कहा जा रहा है कि मोदी जी कभी-कभी अपने भाषणों में अपने लोगों से कहते हैं कि अगर RuPay कार्ड इस्तेमाल करेंगे तो आप अपने देश का ही देश के साथ दे रहे| हैं जिससे कि भारत में हमारे ग्राहकों की संख्या दिन प्रति दिन कम हो रही हैं । जिससे Foreign Payment Company है जैसे कि MasterCard, Visa, American Express को भारत में काफी नुकसान हो रहा है।

" ज़रा सोचिए दोस्तों आपको यह लग रहा होगा कि MasterCard कंपनी की शिकायत बेबुनियाद है| हम तो भारतीय हैं हम हमारे देश में जिसे चाहे पर promote कर सकते हैं| RuPay Indian Made Payment System है इसको बढ़ावा देने में क्या हर्ज है| यहां पर हमें एक खुले दिमाग से सोचना होगा कि आज के समय में अमेरिकन कंपनी भारत में कारोबार करती है और भारत की कंपनी अमेरिका में कारोबार करती है जो भारत और अमेरिका के बीच में जो कारोबार हो रहा है उसमें भारत का मुनाफा ज्यादा है| अगर कभी अमेरिकन सरकार राष्ट्रवाद को लेकर यह कहना शुरू कर दें कि सभी लोग American Made ही प्रोडक्ट खरीदें जो विदेशी वस्तु आती है उनको बढ़ावा मत दो तो उससे भारत के व्यापारियों को भी नुकसान होगा| तो अब आप समझ ही गए होंगे कि यह मुद्दा इतना आसान नहीं है मास्टर कार्ड कंपनी की शिकायत हम सरासर नकार नहीं सकते है|

RBI के जारी आंकड़े बताते है

Reserve Bank of India ने ताजे आंकड़े जारी किये हैं कि अगस्त महीने में 14 करोड़ 42 लाख credit card translation हुए, जिनके जरिए 4 खरब 79 अरब 80 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ। वहीं, 35 करोड़ 70 लाख debit card transaction के द्वारा से 4 खरब, 89 अरब, 70 करोड़ रुपये का लेन देन हुआ है हुए। कुल मिलाकर भारतीयों ने किराना, electronics, पोशाक एवं अन्य मदों में खरीद के लिए करीब 1 लाख करोड़ रुपये के card translation हुए जो अगस्त 2017 में 7 खरब रुपये के मुकाबले करीब 23 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है।




डिजिटल पेमेंट में रूपए का अहम योगदान

नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में Domestic Payment Network RuPay के  इस्तेमाल में बूम आया है| जब से जन धन योजना और विमुद्रीकरण हुआ है तब से भारत में डिजिटल पेमेंट की संख्या में इजाफा हुआ है| जिसमें के रूपए कार्ड का एक अहम हिस्सा रहा है| रूपए कार्ड के ग्राहकों में आज भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है| जिसन कि MasterCard and visa कंपनी की भारत में एकाधिकार को पूर्णता खत्म कर दिया है| 

RuPay कार्ड को एनपीसीआई ने बनाया है जो कि आरबीआई के अंदर आता है| जिसकी वित्त मंत्रालय ने 26 मार्च 2012 को घोषणा की थी| RuPay  भारत का अपना डोमेस्टिक नेटवर्क है जो कि वीजा और मास्टरकार्ड की तरह ही काम करता है| RuPay कार्ड भारत में बहुत ही तेजी से फैल रहा है| तो बहुत ही तेजी से भारत के लोग रुपए कार्ड को अपना रहे हैं और अब देखना होगा कि वीजा और मास्टरकार्ड कंपनी आगे क्या करती है और अमेरिका सरकार का क्या रुख होगा। 

  • ट्रांजैक्शन डाटा किसी विदेशी कंपनी के बजाय भारत में ही रहेगा|
  • पूरे भारत में रुपए का इस्तेमाल किया जा सकता है जैसे कि भी एटीएम मशीन पीओएस मशीन और 10,000 से अधिक वेबसाइटों के रूपए कार्ड का आराम से इस्तेमाल किया जा सकता है|
  • यह उपभोक्ताओं के लिए काफी प्रभावशाली है क्योंकि पैसे के लेन-देन में लगने वाली राशि बहुत ही कम है MasterCard और visa से लगभग 23% सस्ता है|
  • RuPay कार्ड को इस्तेमाल करने की प्रक्रिया सरल और सुरक्षित है, जिससे धोखाधड़ी की संभावना नहीं है
  • इसके इस्तेमाल से उपभोक्ताओं को विशेष प्रकार की छूट और Rewards, CashBack मिलता है

Comments

  1. Jambore Casino | Jambore Casino, Maha - Jetzburg
    Jambore Casino, Maha. Jambore Casino, Maha. Jambore Casino. Jambore 제천 출장안마 Casino. 안산 출장샵 Jambore Casino. 동해 출장안마 Jambore Casino. Jambore Casino. 부산광역 출장마사지 Jambore 김천 출장마사지 Casino. Jambore Casino. Jambore

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Semen Analysis - शुक्राणु विश्लेषण के परिणाम को समझे

एंडोरा मास के फायदे और नुकसान? Endura Mass Weight Gainer Review

अल्ट्रासाउंड स्कैन / सोनोग्राफी क्या है? सोनोग्राफी के बारे में पूरी जानकारी