ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2019

हाल ही में ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2019 जारी किया गया है, यह सूचकांक आयरलैंड में स्थित कॉन्करेंट वर्ल्ड वाइड और जर्मनी में स्थित वर्ल्ड हंगर आई लाइफ नामक संगठन से संयुक्त रूप से तैयार किया गया है। इससे पहले तक के सूचकांक के प्रकाशन में इंटरनेशनल फूड पॉलिसी रिसर्च इंस्टीट्यूट की भी सहभागिता थी। इस साल के सूचकांक में विश्व स्तर पर भूख और अल्प पोषण की स्थिति को 20.0 सकौर के साथ गंभीर और अति गंभीर की श्रेणी में रखा गया है।
2019 के सूचकांक में विश्व के 117 देशों में भूख की स्थिति का आंकलन किया गया है। इन देशों में भारत को 102 वी रैंक मिली है। इस सूचकांक में बैल रूम स्थित सहित 17 देशों को शीर्ष रैंक प्राप्त हुई है, सेंट्रल अफ्रीका रिपब्लिक इस सूचकांक में सबसे अंतिम पायदान में रहा है। 

रैंकिंग के मापदंड
यदि रैंकिंग के मापदंड की बात करें तो वर्ल्ड हंगर लाइफ और इंटरनेशनल फूड पॉलिसी रिसर्च ने चार संकेतों के आधार पर यह सूचकांक तैयार किया गया है। 

Comments

Popular posts from this blog

Semen Analysis - शुक्राणु विश्लेषण के परिणाम को समझे

भारत में हथियार का लाइसेंस कैसे मिलता है? कितने दिनों में मिल जाता है लाइसेंस

दूसरी पत्नी और उसके बच्चो का प्रॉपर्टी में क्या हिस्सा रहेगा?