कोर्ट का आर्डर न मानने पर क्या होता है? Contempt of court
आप ने कभी ना कभी कही न कही Contempt of court के बारे में जरुर सुना हो होगा की अगर कोई शक्स कोर्ट आदेश का पालन नही करता है तो उस के उपर contempt of court का चार्ज लगया जाता है और उस को सजा भी मिलती है, लकिन आखिर ये contempt of court होता क्या है| तो दोस्तों हम ये ही जानेगे की contempt of court क्या होता है और guilty पाए जाने वाले शक्स को कितनी सजा मिलती है तो बने रहिये हमारे साथ|
Contempt of court दो प्रकार का होता है
- Civil Contempt
- Criminal Contempt
Civil Contempt
जब कोई अदालत का आदेश हो ये फिर कोई जजमेंट, डिग्री हो और उस का तह सीमा में पालन न हुआ हो तो ये मामला Civil Contempt of court का बनता है Civil Contempt of court के मामलो में पली पार्टी अदालत को सूचना देती है की दूसरी पार्टी कोर्ट के आदेश का पालन नही कर रही है तब court उस दूसरी पार्टी को एक नोटिस जरी करती है| जिस में कोर्ट के आदेश के पालन करने की ड्यूटी होती है| दूसरी पार्टी को जबाब देना होता है अगर दूसरी पार्टी जवाब से कोर्ट satisfied हो जाता है तो ये कारवाही व्ही खतम हो जाती है| लेकिन दूसरी पार्टी के जबाब से कोर्ट satisfied नही होता है तो दूसरी पार्टी के ऊपर Contempt of court चार्ज लगया जाता है और कारवाही आगे पड़ती है|- 10 Free Facilities on Petrol Pump For Everyone
- भारत में पेट्रोल पंप खोलने की पूरी प्रक्रिया क्या है?
- 5 Things You Need to Know About Credit Cards
- कोर्ट का आर्डर न मानने पर क्या होता है?
Criminal Contempt
अगर कोई शक्स कोर्ट या फिर court adjudication को चुनोती दिता है या उस की reputation को धूमिल कने की कोशीस करता है, कोर्ट के मन समान को निचा दिखाने की कोशिस, कोर्ट की किसे कारवाही में दखल ये खलल डालता है तो ये मामला Criminal Contempt of court का बनता है| एस तरह हरकत लिख कर की जाए या बोल कर की जाये या फिर अपने हाउ भाव एसा किया जाये ये तमाम हरकते Criminal Contempt of court के दाइरे में आती है| एस तह के मामले जेसे ही कोर्ट के सामने आते है तो कोर्ट एसा करने वालो को एक नोटिस जारी करता है और उस के उपर करवाई की जाएगी| जब वो शक्स अदालत में अपनी सफाई पेश करता है किए बार वो बिना शर्त के माफ़ी भी मांग लेता है तब ये अदालत पर डिपेंड करता है की उस की माफ़ी को accept करे या न accept करे| अगर उस की माफ़ी को accept कर लिया जाता है तो अदालत की कारवाही वही ख़त्म हो जाती है| अगर ऊस की माफ़ी को accept नही किया जाता है| तब उस के उपर Contempt of court का चार्ज लगया जाता है और कारवाही शुरु होती है|Contempt of court पर कितनी सजा

Gd
ReplyDeleteCGIT CUM LABOUR COURT AHMEDABAD NE MERI NOKRI REGULAR KARNE KA ORDER KIYA LEKIN MERA DIPARTMENT NE HIGH COURT GUJARAT ME CHALENGE KIYA HE LEKIN HIGH COURT NE CGIT COURT KE ORDER KO STAY NHI KIYA TO ME KIYA KARSAK TA HU PLZ
ReplyDelete